Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरWorld Heart Day Health Camps Conducted for Adults Over 30 in Munger

विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर हुई जांच

मुंगेर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डा....

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 30 Sep 2024 12:36 AM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रविवार 29 अगस्त को शिविर लगाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि की जांच की गई। सदर अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर जांच शिविर का उद्घाटन एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डा. कुमार रंजन ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक मौत हार्ट अटैक से होता है। हृदय रोग का सबसे मुख्य कारण हायपरटेंशन, डायबिटीज, नशा पान तथा चर्बीयुक्त भोजन है। इन सबसे बचते हुए लोगों को व्यायाम जरूर करना चाहिए। डा. कुमार रंजन ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एनसीडी की ओर से जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ब्लड प्रेशर, सूगर सहित हृदय रोग की जांच के साथ उचित चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि इस उम्र के बाद ब्लड प्रेशर और सूगर बढ़ने से हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। शिविर में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ब्लड प्रेशर और सूगर जांच कराने की बात कही। ताकि हार्ट डिजिज का पता चलने पर उचित परामर्श के साथ इलाज किया जा सके। इस अवसर पर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा.रूपेश कुमार, डा.रौशन कुमार, राखी मुखर्जी, नशा मुक्ति केन्द्र के काउंसेलर नीतिन आनन्द सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें