विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर हुई जांच
मुंगेर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डा....
मुंगेर, निज संवाददाता। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रविवार 29 अगस्त को शिविर लगाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि की जांच की गई। सदर अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर जांच शिविर का उद्घाटन एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डा. कुमार रंजन ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक मौत हार्ट अटैक से होता है। हृदय रोग का सबसे मुख्य कारण हायपरटेंशन, डायबिटीज, नशा पान तथा चर्बीयुक्त भोजन है। इन सबसे बचते हुए लोगों को व्यायाम जरूर करना चाहिए। डा. कुमार रंजन ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एनसीडी की ओर से जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ब्लड प्रेशर, सूगर सहित हृदय रोग की जांच के साथ उचित चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि इस उम्र के बाद ब्लड प्रेशर और सूगर बढ़ने से हृदय रोग की संभावना बढ़ जाती है। शिविर में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ब्लड प्रेशर और सूगर जांच कराने की बात कही। ताकि हार्ट डिजिज का पता चलने पर उचित परामर्श के साथ इलाज किया जा सके। इस अवसर पर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा.रूपेश कुमार, डा.रौशन कुमार, राखी मुखर्जी, नशा मुक्ति केन्द्र के काउंसेलर नीतिन आनन्द सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।