आरडी एंड डीजे कालेज में बीसीए विभाग का हुआ कार्यशाला
मुंगेर विश्वविद्यालय के आरडी एंड डीजे कालेज में वीजोन डिजिटल एकेडमी ने बीसीए विभाग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ प्रो प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। प्रो गोपाल प्रसाद...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर में वीजोन डिजिटल एकेडमी ने मंगलवार को बीसीए विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रो प्रभात कुमार थे। मौके पर उन्होंने बीसीए के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से विद्यार्थियों को भविष्य में बहुत लाभ होगा। बीसीए विभाग के कोर्डिनेटर प्रो गोपाल प्रसाद चौधरी ने कहा की एकेडमी द्वारा दिया गया कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार देने में मदद करेगा। एकेडमी से आए प्रशिक्षक अभिषेक भार्गव, दिनकर कुमार और शिवांशु कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सौरभ यशाश्वि ने किया। संचालन डॉ अनीश अहमद कर रहे थे। कार्यक्रम का समापन बीसीए विभाग के शिक्षक रीतिकेश रंजन के धन्यवाद अभिवादन के साथ हुआ। कार्यक्रम से संबंधित तकनीकी कार्य को बीसीए शिक्षक अनुनय कुमार घोष ने संचालित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।