Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWomen Empowerment 13-Day Costume Jewelry Training Concludes in Munger

कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के तहत इसे दें व्यवसाय का रूप: बीडीओ कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के तहत इसे दें व्यवसाय का रूप: बीडीओ

मुंगेर में यूको आरसेटी द्वारा महिलाओं के लिए 13 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण का समापन हुआ। 32 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बीडीओ आर के राघव ने स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के तहत इसे दें व्यवसाय का रूप: बीडीओ कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी के तहत इसे दें व्यवसाय का रूप: बीडीओ

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित यूको आरसेटी मुंगेर की ओर से महिलाओं का 13 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर बीडीओ आर के राघव, अग्रणी यूको बैंक मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार एवं निदेशक आरसेटी मुंगेर रोहन के द्वारा सभी 32 प्रशिक्षण प्राप्त दीदियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण में जमालपुर एवं मुंगेर के 32 दीदियों ने भाग लिया था। इस दौरान प्रतिभागियों ने चूड़ी ,लहठी, अबीर, बनाना सिखकर अब स्वरोजगार करेंगी। मुंगेर सदर के बीडीरओ आर के राघव ने सभी को इसे एक व्यवसाय का रूप देकर स्वरोजगारी बनने के लिए उत्साह बर्धन किया। अग्रणी यूको बैंक मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण लेकर एवं बैंक की मदद लेकर व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरुआत करने की सलाह दी। निदेशक रोहन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण में कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का प्रशिक्षण डीएसटी प्रशिक्षक पंकज राउत द्वारा दिया गया। इस अवसर पर यूको आरसेटी के संकाय देवेंद्र कुमार,कार्यालय सहायक नीतीश कुमार, आदित्य , कुणाल राज उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें