Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWoman and child committed suicide by hanging

महिला व बालक ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

तारापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार की देर रात विकलांग अमित कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार और मंगलवार के दोपहर महपुर कुशवाहा टोला में भूषण सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 4 Nov 2020 03:17 AM
share Share
Follow Us on

तारापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार की देर रात विकलांग अमित कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार और मंगलवार के दोपहर महपुर कुशवाहा टोला में भूषण सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार युवक उच्च विद्यालय जलालाबाद के वर्ग 08 का छात्र था।

युवक के खुदकुशी का कारण घर में भाई-बहन के बीच कुछ आपसी विवाद होने की बात को लेकर पिता ने पुत्र को रात्रि में ही काफी डांट लगायी थी। गुस्से में आकर युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक युवक के पिता 02 वर्ष पूर्व दिल्ली में ट्रेन से गिरने के कारण उनकी दोनों पैर कट गया था। युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र एवं एक बड़ी बहन सहारा के रूप में था। युवक के खुदकुशी करने की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों ने तारापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की शव को थाना लाया। जहां कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया।

युवक के खुदकुशी करने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। माता-पिता का रो-रोकर हाल बुरा है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल सनहा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मंगलवार के दोपहर में महपुर कुशवाहा टोला में भूषण सिंह की वर्षीय 25 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी ने गले में फंदा लगाकर अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पूर्व भूषण सिंह ने सपना कुमारी टेटिया बंबर के साथ शादी रचायी थी। बताया गया कि घर में बड़ी गोतनी के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुई थी। गुस्से में आकर महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त पति एवं घर के अन्य लोग कुछ देर के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी बीच महिला ने अपने को अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया।

इधर मृतक महिला के परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर सर्वप्रथम लाश को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। खुदकुशी की घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर प्रशिक्षु दरोगा धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पिता विजय कुमार सिंह एवं चाचा ने परिवार के लोगों द्वारा एक साजिश के तहत पुत्री को मार देनेे का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में देर रात तक प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें