कुआं-तालाबों का नहीं हुआ जीर्णोद्धार
तारापुर | एक संवाददाता राज्य सरकार के द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिला...
तारापुर | एक संवाददाता
राज्य सरकार के द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र तारापुर की सभी 29 पंचायतों में जल संरक्षण को लेकर सोख्ता निर्माण कार्य में तेजी लानेे का असर तारापुर में हवा हवाई बनकर रह गया है ।
इस योजना में जहां भी , जिस पंचायतों में,सोख्ता निर्माण का कार्य कराया जा रहा है वहां मुख्य रूप से गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है । तारापुर की किसी भी पंचायत के ग्रामीणोंं की शिकायत दबंग जनप्रतिनिधियों के कारण गांव तक ही दब कर रह जा रही है । ग्रामीणों की शिकायत जिला पदाधिकारी तक नहीं पहुंच पा रही है। विधानसभा क्षेत्र तारापुर से जाप पार्टी से प्रत्याशी रहे कर्मवीर भारती ने जिला पदाधिकारी रचना पाटिल , को ईमेल पत्र के माध्यम से आवेदन भेजकर तारापुर प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में इन दिनों कराए जा रहे सोख्ता निर्माण में कहीं से भी गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखने के मामले में शिकायत की है । श्री भारती ने लिखा है कि मुंगेर जिले के सिर्फ तारापुर प्रखंड में अगर जिला पदाधिकारी द्वारा जांच हो तो बड़े पैमाने पर अनियमितता के साथ राशि घोटाला सामने आएगा। जल जीवन हरियाली के माध्यम से गनेली , धर्मपुर , हरपुर , बेलबिहमा , शाहपुर , माधोडीह , बिहमा , धोबिया पोखर , फजेलीगंज , कसबा , लौना मुसहरी, इत्यादि सरकारी पोखरों को सरकारी घोषणा के बाद भी अंचला अधिकारी तारापुर द्वारा दबंगों के कब्जे से न तो मुक्त ही कराया गया , और न ही वैसे सरकारी पोखरों का जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धार ही कराया जा सका । इस तरह के सही कार्य कराने में अनुमंडल प्रशासन तारापुर पूरी तरह से असफल साबित हो रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।