Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरVoter List Revision Meeting Held in Kharagpur Focus on Gender Ratio and Women Inclusion

23 और 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर लगेगी शिविर

गुरुवार को खड़गपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बैठक हुई, जिसमें प्रशासन और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 23 और 24 नवंबर को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 22 Nov 2024 01:05 AM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से महिला और पुरुष मतदाताओं के लिंगानुपात में अंतर को लेकर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि 23 और 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने समर्थकों को प्रेरित कर मतदाता सूची में वंचित लोगों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त एक जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्तियों का नाम हटाने के साथ-साथ महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके। इस मौके पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन, जीविका बीपीएम अंजु कुमारी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष उद्धयानंद चौधरी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, प्रखंड राजद अध्यक्ष विपिन खिरहरी समेत विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें