वीआईपी पार्टी का प्रमंडलीय सम्मेलन 22 को, मुकेश सहनी लेंगे भाग
22 अप्रैल को वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी मुंगेर में एक प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष गुलाब चंद्र सिंह निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें चुनावी तैयारियों पर...

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार बनाओ अधिकार पाओ के तहत 22 अप्रैल को वीआईपी पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुंगेर में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री सहनी के आगमन की तैयारी को लेकर रविवार को मंगल मूर्ति पैलेस में जिलाध्यक्ष गुलाब चंद्र सिंह निषाद की अध्यक्षता में बैठक कर प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो प्रमंडलीय सम्मेलन में भाग लेंगे। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए हमलोगों को यह सुनिश्चित करना है कि हमारी महागठबंधन की सरकार इस प्रदेश में बन सके। जोन प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों मुकेश सहनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव लालबाबू सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, लखीसराय जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद, युवा जिलाध्यक्ष सुमंत बिंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद रज्जाक, जिला प्रधान महासचिव चंदन सैनी, मनोहर कुमार मंडल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।