प्रसंडों गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी मामले में एक्शन में पुलिस प्रसंडो में दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी मामले में एक्शन में पुलिस
हवेली खड़गपुर के प्रसंडों गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार रात को मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई। पीड़ित निर्मल कुमार राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें जानलेवा हमले और संपत्ति को नुकसान...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडों गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में है। वहीं दोनों पक्ष के बीच तनाव को खत्म करने को लेकर दोनों पक्ष के सम्मानित नागरिक लोगों से संयम बनाए रखने और गांव की छवि और एकता को बनाए रखने की अपील कर रहे है। इधर सोमवार की रात हुए विवाद के बाद मारपीट और पत्थरबाजी मामले को लेकर निर्मल कुमार राय ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़ित और मारपीट की घटना में जख्मी निर्मल राय ने बताया कि शाम को अपने घर से दुकान जा रहा था। इसी बीच प्रसंडो निवासी महाभारत सिंह, रामायण सिंह, रूपेश सिंह, संजीव सिंह, अंकित सिंह, मिथलेश सिंह, आशीष सिंह, मुकेश सिंह, शिवन सिंह, बादल ठाकुर, सत्यम कुमार, पिंटू सिंह एवं सत्यम सिंह समेत अन्य अज्ञात व्यक्ति आकर मेरे और रामानुज राय, ओमप्रकाश राय, प्रियांशु राय पर सुनियोजित तरीके से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं इन सभी लोगों ने हमलोगों के घर पर पत्थरबाजी कर काफी नुकसान पहुंचाया।
यही नहीं इन तत्वों ने सरकार की साथ निश्चय योजना के तहत वार्ड संख्या 12 में नल जल योजना की टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाया। जानलेवा हमला में मुझे काफी चोटें आई है साथ ही ओमप्रकाश राय के सिर में गहरी चोट के साथ रामानुज राय का हाथ टूट गया। हमला करने वाले लोगों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। आवेदन में निर्मल राय ने बताया कि इनलोगों के द्वारा समाज को अशांत करने को लेकर बराबर उत्पात मचाया जाता है। आवेदन में जख्मी ने नामजद सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर मारपीट में जख्मी निर्मल कुमार राय, रामानुज राय, ओमप्रकाश राय, प्रियांशु राय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य में कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्मल कुमार राय के आवेदन पर महाभारत सिंह, रामायण सिंह, रुपेश सिंह, संजीव सिंह, अंकित सिंह, मिथलेश सिंह, आशीष सिंह, मुकेश सिंह, शिवन सिंह, बादल ठाकुर, सत्यम कुमार, पिंटू सिंह एवं सत्यम सिंह समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर विकास कुमार झा की ओर से भी निर्मल कुमार राय और बंटी कुमार पर हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी का आवेदन दिया है। सामाचार लिखे जाने तक विकास कुमार झा के आवेदन पर अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।