मारपीट कर महिला दुकानदार सहित पति को किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
जमालपुर के सदर बाजार में एक महिला दुकानदार और उनके पति पर मारपीट का हमला हुआ। चंचल गुप्ता ने आरोप लगाया कि शिवम कुमार और गोपाल प्रसाद साह ने उनके साथ गाली-गलोज करते हुए मारपीट की और उनके गले से 80...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के सदर बाजार में एक महिला दुकानदार सहित उनके पति के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़िता ने थान में आवेदन देकर दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बावत पीड़िता सदर बाजार सब्जीमंडी निवासी सत्यम कुमार की पत्नी चंचल गुप्ता ने बताया कि सदर बाजार स्थित सब्जीमंडी में अपनी दुकान पर दुकानदारी कर रहे थे, तभी सदर बाजार निवासी शिवम कुमार और गोपाल प्रसाद साह अचानक आए और गाली-गलोज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शिवम कुमार ने पीछे से लोहे के रड से जानलेवा प्रहार किया। जिससे मेरा सिर फट गया।
इसके बाद मेरे पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। गल्ले में रखा हुआ मेरा गले का सोने का चेन जिसकी कीमत करीब 80 हजार है, निकाल ले भागा है। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पीड़िता के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। तथा मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।