Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरVikramshila train operating now normal now it will run daily

विक्रमशिला ट्रेन का परिचालन अब हुआ सामान्य, अब रोज चलेगी

जमालपुर। भागलपुर से आंनदविहार दिल्ली के बीच चलने वाली मालदा की महत्वपूर्ण ट्रेनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 3 April 2021 04:12 AM
share Share

जमालपुर। भागलपुर से आंनदविहार दिल्ली के बीच चलने वाली मालदा की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन अब सामान्य हो गया है। रेल प्रशासन ने जाड़े में घने कोहरे को लेकर सप्ताह में दो दिन परिचालन बंद कर रखा था। हालांकि इस ट्रेन का सुचारू रुप से परिचालन का आदेश बीते फरवरी माह के 28 तारिख को ही कर दी गयी थी, लेकिन मार्च के पहले दिन ही रेलवे ने पुन: रोक लगाकर यात्रियों को झटका दे दिया था। अप्रैल माह की शुरूआती पहले दिन गुरूवार को सामान्य तरीके से किया गया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 02367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से मंगलवार और गुरूवार को परिचालन बंद किया गया था। जबकि ट्रेन नंबर 02368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन दिल्ली से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को परिचालन बंद था। अब नित्यदिन परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों में हर्ष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें