ओल्ड पेंशन स्कीम की लड़ाई पर ईआरएमयू व ईआरएमसी को मिली यूनियन की मान्यता
जमालपुर में रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव में ईआरएमयू और ईआरएमसी ने जीत के बाद विजय जुलूस निकाला। केडी यादव के नेतृत्व में ईआरएमयू ने 79690 वोट में से 33262 वोट प्राप्त किए, जो 42% है। उन्होंने...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि। 11 साल बाद हुए रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव में जीत का सेहरा बांधने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को रेलवे मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) और ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (ईआरएमसी) के कारखाना शाखा और ओपन लाइन शाखाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अलग अलग समय में विजय सह धन्यवाद जुलूस निकाला। शुक्रवार की सुबह ईआरएमयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री केडी यादव के मालदा से जमालपुर स्टेशन पहुंचने पर ईआरएमयू ओपन लाइन के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर तथा ढोल-ताशा बजाकर भव्य स्वागत किया। केंद्रीय महामंत्री के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म, स्टेशन के विभिन्न विभागीय कार्यालय, कैरेज एंड वैगन विभाग, इंजीनियरिंग, सिग्नल, डीजल शेड जमालपुर परिसर में जुलूस निकालकर रेलकर्मी मतदाताओं को धन्यवाद दिया। मौके पर केडी यादव ने कहा कि पूरे ईस्टर्न रेलवे कोलकाता जोन में बीते 11 पहले की तरह इसबार भी रिजल्ट आया है। इसबार भी ईआरएमयू प्रथम रहा। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को कुल 79690 वोट में से 33262 यानि 42% वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने के लिए है। यही कारण है कि आज भी ईआरएमयू का दबदबा कल-कारखानों में बना हुआ है। मौके पर एसडी मंडल, बृज गोपाल, रंजन कुमार सिंह, प्रमोद रंजन प्रसाद, सुबोध रंजन, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर, ईआरएमसी, ओपन लाइन के अध्यक्ष आरपी सिंह की अगुवाई में विजयी जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि ओपन लाइन मालदा में ईआरएमसी का दबदबा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।