जिले में अबतक शत प्रतिशत नहीं हो सकी है ई-केवाईसी
मुंगेर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले लाभुकों का ई-केवाईसी कार्य धीमा चल रहा है। 7 जनवरी तक 7,99,587 लाभुकों का ई-केवाईसी हो चुका है, जबकि 1,94,593 लाभुक अब भी ई-केवाईसी नहीं करवा पाए...
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले शत प्रतिशत लाभुकों के ई-केवाईसी में गति नहीं पकड़ रही है। ई-केवाईसी कार्यअति आवश्यक है। ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभुकों को राशन से वंचित होना पड़ सकता है। इसमें लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलरों पर भी कार्रवाई होगी। डीलरों की दुकान पर चल रहे ई-केवाईसी का कार्य अब तक 80.43 प्रतिशत तक हो चुका है। वहीं, सोमवार 7 जनवरी तक 7 लाख 99 हजार 587 लाभुकों का ई. केवाईसी हो चुका है। जबकि 1 लाख 94 हजार 593 लाभुक अब भी ई केवाईसी नहीं कराया है। गौरतलब है कि जिले में 23803 परिवारों के पास राशन कार्ड है। जबकि 9 लाख 94 हजार 180 लाभुक हैं। जिला आपर्ति पदाधिकारी मो. जियाउर ने जल्द से जल्द इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। उन्होंने बताया कि लाभुकों को यह बताएं कि राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा वे भविष्य में खाद्यान्न लाभ से वंचित होंगे। उन्होंने कहा कि राशन दुकान में अपना आधार कार्ड लेकर जाएं और ई केवाईसी करा लें।
--------
बाहर रहने वाले लाभुकों को बुलाकर ई केवाईसी करने पर दिया जोर :
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो जियाउर ने कहा कि जो लाभुक बाहर हैं उनके परिवार के मुखिया को उन्हें बुलाकर ई-केवाईसी के लिए कहें। राशन कार्ड में ई-केवाईसी के दौरान बच्चों व वृद्ध के बायोमेट्रिक में समस्याएं देखी जा रही है। इसे लेकर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटरों पर इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है।
-------
जिले के विभिन्न प्रखंडो में ई केवाईसी की स्थिति :
मुंगेर सदर व मुंगेर नगर निगम
कुल राशन कार्ड-54849
ई केवाईसी के लिए बचे-50304
जमालपुर प्रखंड व नगर परिषद कुल राशन कार्ड की संख्या-27504
ई केवाईसी के लिए शेष सदस्यों की संख्या- 33033
धरहरा कुल राशन कार्ड की संख्या-23856
शेष ई केवाईसी की संख्या-21008
बरियारपुर कुल राशन कार्ड की संख्या-21140
शेष ई केवाईसी की संख्या-19556
खड़गपुर प्रखंड व नगर परिषद
कुल राशन कार्ड की संख्या-38992
शेष ई केवाईसी की संख्या-35198
टेटिया बंबर कुल राशन कार्ड की संख्या-14367
शेष ई केवाईसी की संख्या-10919
संग्रामपुर कुल राशन कार्ड की संख्या-20160
शेष ई केवाईसी की संख्या-12897
तारापुर कुल राशन कार्ड की संख्या-21416,
शेष ईकेवाईसी की संख्या-14057
असरगंज कुल राशन कार्ड की संख्या-15752
शेष ई केवाईसी की संख्या-10252
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।