विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी में जमीन चयन के बावजूद भी शिलान्यास नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : नरेश सिंह यादव
निर्माण के लिए नौवागढ़ी अंतर्गत भूमि का चयन राज्य सरकार के द्वारा किए जाने के बावजूद भी शिलान्यास में बिलंब होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रमंडलीय विकास स

मुंगेर , निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर की ओर से नौवागढ़ी रामदीरी में मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास शीघ्र कराने के लिए एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र मंडल एवं संचालन सदर प्रखंड मुंगेर राजद अध्यक्ष अशोक चौधरी ने की। प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने कहा कि मोर्चा द्वारा लंबे समय तक संघर्ष के परिणाम स्वरूप मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए नौवागढ़ी अंतर्गत भूमि का चयन राज्य सरकार के द्वारा किए जाने के बावजूद भी शिलान्यास में बिलंब होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा के संयोजक प्रो विनय कुमार सुमन ने कहा कि जब भूमि का चयन नौवागढ़ी में हो चुकी है तो भूमि पूजन शीघ्र कराकर निर्माण कार्य कराई जाए। जिससे कि कुछ लोगों द्वारा कुछ अन्य जगहों का चर्चा कर जनता को जो भ्रमित करने का काम किया जा रहा है उसमें विराम लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नौवागढ़ी में भवन निर्माण के शीघ्र शिलान्यास के लिए नौवागढ़ी के आसपास सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर आगामी 17 अप्रैल 2025 को अंबेडकर चौक नौवागढ़ी से जनता के सहयोग से
पैदल मार्च निकाला जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रविंद्र मंडल ने कहा कि मुंगेर के सांसद एवं जमालपुर के विधायक के बहुसंख्यक विरोधी आचरण के कारण शिलान्यास में देरी की जा रही है। जबकि नौवागढ़ी का उक्त स्थल हर दृष्टिकोण से उचित है। प्राकृतिक सौंदर्य से ओत प्रोत उक्त स्थल यातायात के सभी साधनों के दृष्टिकोण से काफी सुगम है तथा दर्जनों एकड़ भूमि राज्य सरकार की है जिसके लिए उसे एक भी रुपया किसी को भुगतान नहीं करना है।
बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारी सचिव संजीवन कुमार सिंह, अधिक लाल मंडल, अक्षय दास, राम अवतार पंडित, उपेंद्र मंडल, कौसर फैयाज, लखन कुमार, पवन कुमार, गीता साह, सहदेव मंडल एवं पंकज कुमार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर योगेंद्र यादव, नेपाली मंडल, रवि शंकर तांती, नवल किशोर यादव, चंदन राम, प्रकाश चंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बैठक के अंत में सर्व समिति से आगे के संघर्ष के लिए स्थानीय स्तर पर सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा नौवागढ़ी ,मुंगेर का गठन किया गया। सर्व समिति से सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा का संयोजक रविंद्र मंडल एवं सह संयोजक अशोक चौधरी, रवि शंकर तांती चुने गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।