Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUrgent E-KYC Requirement for Ration Card Holders in Munger 79 65 Completed

जिले में अब भी दो लाख से भी अधिक लाभुकों ने नहीं कराया ई केवाईसी

मुंगेर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले लाभुकों का ई-केवाईसी केवल 79.65 प्रतिशत ही हुआ है। एक महीने में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों को राशन से वंचित किया जा सकता है। जिला आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
जिले में अब भी दो लाख से भी अधिक लाभुकों ने नहीं कराया ई केवाईसी

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले शत प्रतिशत लाभुकों के ई-केवाईसी में अब भी जिले में 79.65 प्रतिशत ही हो पाया है। जबकि ई-केवाईसी कराना अति आवश्यक है, और इसके लिये मात्र एक महीने ही शेष बचे हैं। ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभुकों को राशन से वंचित होना पड़ सकता है। इसमें लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलरों पर भी कार्रवाई होगी। डीलरों की दुकान पर चल रहे ई-केवाईसी का कार्य अब तक 79. 65 प्रतिशत तक हो चुका है। वहीं, शुक्रवार 27 फरवरी त्तक 7 लाख 83 हजार 106 लाभुकों का ई. केवाईसी हो चुका है। जबकि 2 लाख 92 लाभुक अब भी ई केवाईसी नहीं कराया है। गौरतलब है कि जिले में 237980 परिवारों के पास राशन कार्ड है। जबकि 9 लाख 83 हजार 198 लाभुक हैं। जिला आपर्ति पदाधिकारी मो. जियाउर ने जल्द से जल्द इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। उन्होंने बताया कि लाभुकों को यह बताएं कि राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा वे भविष्य में फ्री में राशन लेने के लाभ से वंचित होंगे। उन्होंने कहा कि राशन दुकान में अपना आधार कार्ड लेकर जाएं और ई केवाईसी करा लें।

बाहर रहने वाले लाभुकों को बुलाकर ई केवाईसी करने पर दिया जा रहा जोर :

जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. जियाउर रहमान ने कहा कि जो लाभुक बाहर हैं उनके परिवार के मुखिया को उन्हें बुलाकर ई-केवाईसी के लिए कहें। गौरतलब है कि राशन कार्ड में ई-केवाईसी के दौरान बच्चों व वृद्ध के बायोमेट्रिक में समस्याएं देखी जा रही है। इसे लेकर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटरों पर इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है।

जिले के विभिन्न प्रखंडो में ई केवाईसी की स्थिति :

मुंगेर सदर व मुंगेर नगर निगम

कुल राशन कार्ड-54833,

ई केवाईसी के लिए बचे-55977

जमालपुर प्रखंड व नगर परिषद कुल राशन कार्ड की संख्या-27459,ई केवाईसी के लिए शेष सदस्यों की संख्या- 22210

धरहरा कुल राशन कार्ड की संख्या-23856

ई केवाईसी के लिए बचे-22375

बरियारपुर कुल राशन कार्ड की संख्या-21142,

शेष ई केवाईसी की संख्या-19019

खड़गपुर प्रखंड व नगर परिषद

कुल राशन कार्ड की संख्या-39060,

शेष ई केवाईसी की संख्या-32288

टेटिया बंबर कुल राशन कार्ड की संख्या-

14370, शेष ई केवाईसी की संख्या-10181

संग्रामपुर कुल राशन कार्ड की संख्या-20122

शेष ई केवाईसी की संख्या-13402

तारापुर कुल राशन कार्ड की संख्या-21456,

शेष ईकेवाईसी की संख्या-14614

असरगंज कुल राशन कार्ड की संख्या-156822

शेष ई केवाईसी की संख्या-10026

———————

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें