Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUCO Bank Launches 13-Day Costume Jewelry Entrepreneur Training Program for Women in Munger

यूको आरसेटी, मुंगेर में कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

फोटो: मुंगेर-17, यूको आरसेटी, मुंगेर में मंगलवार को कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 12 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
यूको आरसेटी, मुंगेर में कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मुंगेर, एक संवाददाता। यूको बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को तेरह दिवसीय कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक रोहन, यूको बैंक, जमालपुर के शाखा प्रबंधक अमिताभ कुमार एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण में जमालपुर प्रखंड एवं सदर प्रखंड की 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण का संचालन अतिथि संकाय पंकज कुमार द्वारा किया जाएगा।

मौके पर, इस संस्थान के निदेशक रोहन ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, प्रशिक्षण के बाद बैंक की सहायता से वे अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू कर सकती हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। वहीं, यूको बैंक, जमालपुर के शाखा प्रबंधक ने कहा कि, व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जरूरत पड़ने पर उन्हें ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर संस्थान के संकाय देवेंद्र कुमार, सन्नी, कार्यालय सहायक नीतीश कुमार, आदित्य एवं कुणाल राज सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण 13 दिनों तक चलेगा, जिसमें महिलाओं को कास्टयूम ज्वेलरी निर्माण एवं व्यवसाय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें