केक काटकर यूको बैंक का मनाया 83 वां स्थापना दिवस
तारापुर में यूको बैंक का 83 वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार ने केक काटा। बैंक ने 1943 में कोलकाता में अपनी स्थापना की और तब से कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं दी हैं।...
तारापुर, निज संवाददाता। यूको बैंक का 83 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, उप शाखा प्रबंधक दिवाकर कुमार, अंकित कुमार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि भूमि सुधार उपसमाहर्ता दिलीप कुमार ने केक काटा। शाखा प्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में हुई थी। तब से लेकर आज तक बैंक ने कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों सहित प्रमुख शहरों में अपनी शाखाओं के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही है। इस मौके पर मनोज मिश्रा, शैलेश कुमार, रत्नेश सिंह आदि मौजूद थे। असरगंज से निसं. के अनुसार मकवा गांव स्थित यूको बैंक शाखा में बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह, असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने केक काटा। इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक श्रीकांत झा, प्रियंद्र कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र के बबलू साह, अशोक कुमार यादव, मनीष कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।