बैंक लॉकर लूट मामले में असरगंज के 02 बदमाश एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर से चोरी करने वाले 02 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों बदमाश बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे। एक बदमाश घायल हुआ और तीन अन्य गिरफ्तार हुए। मारे...
मुंगेर, निज संवाददाता । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिनहट थानान्तर्गत अयोध्या हाइवे मटियारी तिराहे के समीप स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काट चोरी कर दो कार से भाग रहे 02 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। जबकि 3 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों में बिहार राज्य के मुंगेर जिलान्तर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव निवासी 24 वर्षीय सोविन्द कुमार पिता रामानन्द बिन्द जबकि दूसरा बदमाश अमैया गांव निवासी स्व. नंदलाल बिन्द का पुत्र 30 वर्षीय सन्नी कुमार दयाल शामिल है। जबकि गिरफ्तार बदमाशों में गोली से घायल बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव निवासी कैलाश बिन्द और भागलपुर जिलान्तर्गत सुलतानगंज दिलगौरी बिन्दटोली निवासी बलराम कुमार शामिल है।
एनकाउंटर में मारे जाने के बाद दोनों बदमाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि लखनऊ के चिनहट थाना की पुलिस ने असरगंज थानाध्यक्ष को मंगलवार की सुबह सूचना दी कि चोरगांव पुरुषोत्तमपुर निवासी सोविन्द कुमार एनकाउंटर में मारा गया है। जबकि मंगलवार की शाम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस ने असरगंज थानाध्यक्ष को सूचना दिया कि अमैया का बदमाश सन्नी कुमार दयाल भी एनकाउंटर में मारा गया है। असरगंज पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश के परिजनों को सूचना दे दी गई है। असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि चिनहट पुलिस और गाजीपुर पुलिस की सूचना के पश्चात दोनों बदमाश के परिजनों को एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना दे दी गई।
-----
एक बदमाश का रहा है आपराधिक इतिहास
असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए चोरगांव निवासी सोविन्द कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। एक साल पूर्व अंबाला पुलिस सोना चोरी मामले में सोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ अंबाला ले गई थी। जबकि पांच वर्ष पूर्व भी प्रेम प्रसंग मामले में सोविन्द कुमार जेल जा चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अमैया निवासी बदमाश सन्नी कुमार दयाल का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
------
घायल बदमाश को देखने तक नहीं गए परिजन
लखनऊ पुलिस की गोली से घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी चौधरी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार को देखने परिवार के कोई सदस्य लखनऊ नहीं गए। अरविंद की मां डोमनी देवी ने बताया कि सोमवार की शाम को ही लखनऊ पुलिस से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। लखनऊ पुलिस द्वारा बताया गया था कि अरविंद का इलाज चल रहा है उसे जेल भेजा जाएगा। डोमनी देवी ने यह भी बताया कि पुत्र अरविंद से तीन साल से मुलाकात नहीं हुई है। कभी कभार फोन पर बात होती थी, तो बताता था कि वह पंजाब में मजदूरी करता है। सोमवार को उसको पता चला कि साला के साथ मिल कर उसने लखनऊ में बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसलिए परिवार का कोई सदस्य अरविंद को देखने लखनऊ नहीं गया।
----
सभी बदमाश के परिवार हैं किसान
बैंक लॉकर लूट कर भागने वाले सभी बदमाश के परिवार किसान हैं। सभी के पिता व भाई खेतों में मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। सभी बदमाश बाहर मजदूरी करनी बात परिवार वालों से कहते थे। कभी कोई बदमाश परिवार में ज्यादा पैसा भी नहीं भेजता था। सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में बैंक लूट कर भागने के दौरान एनकाउंटर में मारे जाने की घटना के बाद सभी के परिवार के लोग यह सोचकर हतप्रभ हैं कि उनके परिवार का सदस्य ऐसी वारदात को अंजाम दिया।
----
बोले एसपी
लखनऊ में बैंक लॉकर लूट कर भाग रहे 02 बदमाशों के एनकाउंटर की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा असरगंज पुलिस को दी गई है। उत्तर प्रदेश के चिनहट थाना की पुलिस ने सोविन्द कुमार के एनकाउंटर तथा गाजीपुर पुलिस ने सन्नी कुमार दयाल के एनकाउंटर की सूचना असरगंज थानाध्यक्ष को देते हुए दोनों के परिवार को सूचित करने की बात कही है। दोनों मृत बदमाश के परिवार को एनकाउंटर की सूचना दे दी गई है। - सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।