ट्रक का गुल्ला टूटा, सड़क जाम
खड़गपुर थानाक्षेत्र के तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में राजा-रानी तालाब के पास मंगलवार की रात दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक ट्रक चालक रजनीश को हल्की चोट आई है। एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 11 June 2020 01:11 AM
खड़गपुर थानाक्षेत्र के तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में राजा-रानी तालाब के पास मंगलवार की रात दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक ट्रक चालक रजनीश को हल्की चोट आई है। एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से बुधवार को यातायात बाधित रही। सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में जाम में फंसे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रक चालक रजनीश ने बताया कि खड़गपुर से मकई लेकर रात्रि में तारापुर जा रहा था। राजा-रानी तालाब के पास तारापुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वाहन का गुल्ला टूट गया और आवागमन बाधित हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।