पेड़ से टकराया ट्रक ,चालक की मौत, उप चालक घायल
संग्रामपुर में एक ट्रक दुर्घटना में 36 वर्षीय ड्राइवर भवेश यादव की मौत हो गई। यह दुर्घटना धनकुण्डा के समीप हुई, जब ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। उपचालक अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है। पुलिस...

संग्रामपुर। एक संवाददाता सोमवार की रात्रि 1.30 के करीब सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग धनकुण्डा के समीप अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकरायी जिसमे ड्रायवर की मौत हो गयी। दुर्घटना में ट्रक का उपचालक बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। आशंका है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण दुर्घटना हुई।
मृतक 36 वर्षीय भवेश यादव भागलपुर जिले के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था। जबकि घायल उपचालक अजीत कुमार तमौनियां मोड नाथनगर भागलपुर का रहनेवाला है। दुर्घटना की खबर पर संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक में से ड्राइवर को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लायी जहां जहां चिकित्सक डाक्टर सुजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिती रात्रि करीब डेढ़ बजे ट्रक सुलतानगंज की से संग्रामपुर की और जा रहा था कि धनकुंडा के समीप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया, जिससे चालक की मौत हो गयी। गंभीर रूप से जख्मी उप चालक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृत और घायल के परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। घटना की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।