Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरTrouble increased as soon as Corona got a new patient

कोरोना का नया मरीज मिलते ही बढ़ गई परेशानी

एक ओर जहां पहले से ही मुंगेर जिला में कोरोना के 7 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा था। वहीं एक और नया कोरोना पॉजेटिव मरीज के सामने आते ही स्वास्थ विभाग की परेशानियां काफी अधिक बढ़ गई है। साथ ही आमजन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 17 April 2020 12:39 AM
share Share

एक ओर जहां पहले से ही मुंगेर जिला में कोरोना के 7 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा था। वहीं एक और नया कोरोना पॉजेटिव मरीज के सामने आते ही स्वास्थ विभाग की परेशानियां काफी अधिक बढ़ गई है। साथ ही आमजन भी कोरोना के ताजे स्थिति को लेकर दहशत में हैं।

जांच को भेजा गया मरीज के 7 परिजनों का सैम्पल: सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की स्वाब-जांच रिपोर्ट पाजिटिव आज मिली है, उसके ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला कि वह नई दिल्ली से नालन्दा आया था, पुन: नालन्दा से शेखपुरा जिला और अंत में शेखपुरा जिला से अपना घर जमालपुर पहुंचा। उसके साथ चार अन्य जमातियों की स्वाब-जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इतना ही नहीं कोरोना पॉजेटिव जमालपुर के जमाती परिवार के सभी सात सदस्यों का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजते हुए परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन सेन्टर भेज दिया है ।

नया केस मिलते ही स्वास्थ विभाग की बढ़ गई परेशानी: मुंगेर जिला में कोरोना का कहर बिल्कुल थम चुका था। पिछले 15 दिनों में एक भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिला था। किंतु जमालपुर में सामने आए एक कोरोना पोजिटिव मरीज ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दी है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जमालपुर में पाए गए पॉजिटिव केस के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उन सबों के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि उनमें से किसी के भी सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है, तो फिर उक्त पॉजिटिव केस के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करनी पड़ेगी।

यह स्थिति फिर से पहले की जैसी हो चुकी है। सैफ के मामले में स्थिति को नियंत्रित करते करते लगभग 1 महीने का वक्त लग चुका था। पिछले 15 दिनों में एक भी नया केस नहीं मिलने से मुंगेर को कोरोना मुक्त माना जाने लगा था। किंतु अब स्थिति फिर से पहले की तरह हो चुकी है। ऐसे में आम जनों को लॉकडाउन का पालन करते हुए पूर्ण रूप से सहयोग करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें