बीस वर्षों में बदली है परिस्थिति, नक्सल प्रायः हो चुका हैं समाप्त: डीआईजी
हवेली खड़गपुर में शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू और अन्य चार जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों की...
हवेली खड़गपुर, एसं/निसं कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहुति और सर्वस्व समर्पित करने वाले शहीद एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू और शहादत को प्राप्त हुए जांबाज जवान ध्रुव कुमार ठाकुर, मो. इस्लाम, शिवकुमार राम, ओमप्रकाश गुप्ता और अब्दुल कलाम को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में रविवार को श्रद्धाजंलि समर्पित किया गया। शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे शहीद एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू सहित शहादत को प्राप्त हुए पांच जांबाज पुलिस कर्मियों की खड़गपुर थाना स्थित शहीद स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान आरक्षी उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, पुलिस कप्तान इमरान मसूद, एसडीओ राजीव रौशन, एसडीपीओ चंदन कुमार, एएसपी अभियान कुणाल, एसएसबी के सहायक कमांडेंट रोहित कुमार और इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, थाना के पदाधिकारी और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों ने शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि समर्पित कर शहादत को नमन किया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के संयोजन और संजीव कुमार के संचालन में श्रद्धांजलि सभा अयोजित की गयी।
डीआईजी ने क्या कहा-
डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी वही होता है जो ऐसी विषम परिस्थिति में भी अपने मोरल को ऊंचा रखता है और जो भी चुनौतियां हैं उसका खुलकर सामना करता है। पिछले 20 वर्षों में यहां की स्थिति काफी बदली है। आज की तारीख में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से नक्सल प्रायः समाप्त हो चुका है। आज हम नक्सल मुक्त बिहार में प्रवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ पारा मिलिट्री फोर्सेज, सैप, बीएमपी, चौकीदार के साथ आम नागरिकों का नक्सलियों को समाप्त करने में बड़ा योगदान रहा है।
-एसपी इमरान मसूद ने क्या कहा-
वहीं एसपी इमरान मसूद ने कहा कि 20 वर्ष के बाद का बदलाव आप सबों के सामने हैं। नक्सल विरोधी अभियान को जड़ से उखाड़ने का यह संकल्प का दिन बना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम लोगों ने कार्य किया है और भी मजबूती के साथ कार्य करेंगे और नक्सल मुक्त बनाने में अपना योगदान निभाएंगे। उन्होंने शहीद एसपी और शहादत को प्राप्त जवानों की बहादुरी की तारीफ की।
-इनकी रही मौजूदगी-
इस मौके पर एसडीओ राजीव रौशन, एसडीपीओ चंदन कुमार, एएसपी अभियान कुणाल, एसएसबी के सहायक कमांडेंट रोहित कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एएसआई कीर्ति कुमारी, एसआई कुंदन कुमार, मनोज कुमार, सुनील पासवान, पीटीसी सुनील कुमार, कंचन यादव, अखिलेश कुमार, बिपिन खिरहरी, शंभू केशरी, रेखा सिंह चौहान, राजकुमार ठाकुर, अमित कुमार, गोरेलाल मंडल, नईम खान, राजकिशोर केशरी, ईशु यादव, श्याम सुंदर दास, अशोक राम, विशाल चौरसिया आदि समेत पुलिस बल अनेक गण्यमान प्रबुद्धजन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।