पेड़ काटे जाने की सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने की जांच
तारापुर में मानिकपुर पंचायत की सरपंच रबिना देवी ने गांव के पांच लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस में आवेदन दिया है। उनके खेत में लगे 17 मोहगनी, एक आम, और एक सहजन के वृक्ष काटे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया...
तारापुर, निज संवाददाता। मानिकपुर पंचायत की सरपंच लखनपुर गांव निवासी रबिना देवी ने उनके खेत में लगे मोहगनी, आम व अन्य वृक्षों को गांव के ही पांच लोगों पर आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में आवेदन मंगलवार को दिया। आवेदन के आलोक में जांच के लिए पहंुची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीण विष्णुदेव चौधरी,सुनील चौधरी,विनय कुमार चौधरी,महेश चौधरी,विवेकानंद सिंह, प्रमोद चौधरी आदि ने बताया कि 17 मोहगनी, एक आम, एक सहजन के वृक्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काटा गया है। मंगलवार की सुबह हमलोगों ने कटे वृक्ष को देखा। वृक्ष किसके द्वारा काटा गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। जिन लोगों पर वृक्ष काटे जाने का आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह निरर्थक व बेबुनियादी है। एसआई अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।