सब्जी विक्रेता सड़क किनारे फेंक रहे कचरा, बजबजा रही गंदगी
से गंदगी बजबजा रही है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत तारापुर के द्वारा शहर को साफ और स्वच्छ रखने के ल
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर नगर पंचायत अंतर्गत बीआरसीसी एवं मध्य विद्यालय तारापुर जाने वाले रास्ते के सुल्तानगंज-देवघर सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कचरा फेका जा रहा है, जिससे गंदगी बजबजा रही है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत तारापुर के द्वारा शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सुबह और शाम सफाई करायी जाती है। लेकिन मुख्य मार्ग में सड़क के किनारे या फिर सब्जी हाट में बैठकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार अपने कचरे को शहर के व्यस्ततम इलाका कुम्हारटोला होते हुए मध्य विद्यालय तारापुर जाने वाले सड़क किनारे फेंक रहे हैं। जिससे इस रास्ते स्कूल जाने वाले छात्रों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कचरे के पास पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। नगर पंचायत के द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी सब्जी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
बोली स्वच्छता अधिकारी: नगर पंचायत तारापुर की स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने वाले लोगों पर एक हजार से पांच हजार तक जुर्माना लगाया जायेगा। साथ ही कार्रवाई भी की जायेगी। कचरा फेंकते किसी व्यक्ति का फोटो विभाग को उपलब्ध कराया जाता है तो इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत को सहयोग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।