Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTrain Accident Injures 32-Year-Old Sanjoj Singh After Kumbh Snan

कुंभ मेला से लौट रहा भागलपुर का युवक ट्रेन से गिर कर जख्मी

भागलपुर लौटते समय 32 वर्षीय सनोज सिंह धरहरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। ट्रेन की भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ मेला से लौट रहा भागलपुर का युवक ट्रेन से गिर कर जख्मी

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रयागराज में 26 फरवरी को कुंभ स्नान के पश्चात अयोध्या होकर वापस भागलपुर लौटने के दौरान शुक्रवार की सुबह जमालपुर-कियूल रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर 32 वर्षीय सनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिलान्तर्गत नाथनगर दरियापुर डीह निवासी सनोज सिंह, पत्नी गुड्डी देवी सहित गांव के 6 लोग प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। 26 फरवरी को कुंभ स्नान कर सभी लोग अयोध्या में राममंदिर का दर्शन कर ट्रेन से पटना लौटे। पटना से साहिबगंज इंटरसिटी ट्रेन से सभी लोग भागलपुर लौट रहे थे। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण सभी लोग अलग अलग बॉगी में चढ़े थे। धरहरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी रूकने के बाद सनोज सिंह दूसरे बॉगी में सवार गांव के ही सिंकू सिंह ने मिल कर नाश्ता लाने गया था इस बीच ट्रेन खुल गई। ट्रेन खुलने पर सनोज सिंह चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया तभी पैर फिसल जाने के कारण वह प्लेटफार्म के नीचे जा गिरा। इसके बाद हल्ला होने पर ट्रेन रूकी। तत्पश्चात प्लेटफार्म के नीचे पड़े गंभीर रूप से घायल सनोज सिंह को इलाज के लिए धरहरा सीएचसी ले जाया गया। युवक के सर में गंभीर जख्म है जबकि बांया हाथ फ्रैक्चर होने की संभावना डाक्टर द्वारा जताई गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार चल रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें