Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Train Accident in Jamalpur Man Dies After Being Hit by Kiyul-Jamalpur Passenger Train

पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जमालपुर स्टेशन पर मची अफरातफरी

जमालपुर में किऊल- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कैलाश राम (35) की मौत हो गई। मृतक मुंगेर के गढ़ी नवटोलिया का निवासी था। घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जमालपुर स्टेशन पर मची अफरातफरी

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर- भागलपुर रेलखंड के बीच जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार को किऊल- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत गढ़ी नवटोलिया निवासी वीरम राम का पुत्र कैलाश राम (35) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई अल्बीना हसदा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मृतक के पास बरामद मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर पीड़ित परिजनों को सूचना दी गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे ट्रेन नंबर 73422 किऊल- जमालपुर पैसेंजर प्लेटफार्म संख्या एक पर आयी थी। इसी ट्रेन को सुबह 11.02 बजे प्लेटफार्म एक से ट्रेन नंबर 73430 बनाकर भागलपुर से रवाना किया गया। ट्रेन ज्योंहि प्लेटफार्म से सरकी, त्योंहि ट्रेन के नीचे सर कटी शव देख यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। यात्रियों की शोर, शराबा के बीच जीआरपी पुलिस जवान दौड़े और यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक से हटाया। इस बावत मृतक के बड़े भाई सुनील ने बताया कि चार भाईयों में कैलाश सबसे छोटा था। मृतक कैलाश को दो बेटियां हैं। उन्होंने बताया कि कैलाश चार महीना से जालंधर में कमाने के लिए गया था। शुक्रवार को ही जालंधर से लौटते समय किऊल पहुंचकर अपनी पत्नी से बात की थी। वहीं शनिवार की सुबह कैलाश अपनी मां से भी बात हुई। लेकिन घर नहीं पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को कैलाश जीआरपी रेल थाना में भी अपने परिजनों के आने की सूचना प्राप्त के लिए भटक रहा था। लेकिन आज अचानक ट्रेन के नीचे आ गया। रेल थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। ताकि घटना की तह तक पहुंच सके। इधर, एसआई अल्बीना हसदा ने बताया कि मामले पर फिलहाल यूडी केस संख्या 6/25 दर्ज की गयी है। परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें