असरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
असरगंज के रहमतपुर ठाकुर टोला में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम हरी ओम राज था, जो कि 18 वर्ष का था और एक रेडीमेड दुकान में काम करता था। उसकी मां खेत में काम...
असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थाना अंतर्गत रहमतपुर ठाकुर टोला में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक निरंजन ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र हरी ओम राज था। वह कपड़े के एक रेडीमेड दुकान में काम करता था। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक की मां सुबह खेत में काम करने गई थी। सुबह करीब 10 बजे घर लौटने पर कमरे में पुत्र को फंदा से लटका देखा। महिला के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग पहुंचे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय पुलिस बल के साथ पहंुचे। पुलिस ने परिजन से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से मां एवं छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक का पिता पिता राजस्थान में काम करता है। मृतक युवक मां और छोटे भाई के साथ गांव में रहता था। मृतक इंटर पास कर असरगंज बाजार स्थित एक रेडीमेड दुकान में काम करता था। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।