असरगंज में हाइवा ने महिला को रौदा, मौत
स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला नई बिहुला स्थान असरगंज निवासी झगरू पासवान की 55 वर्षीय पत्नी प्रेमलता देवी थी। जानकारी के अनुसार महिला पुआल लेकर घर
असरगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की सुबह असरगंज -सुलतानगंज मुख्य मार्ग में थाना चौक के पास हाइवा से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला नई बिहुला स्थान असरगंज निवासी झगरू पासवान की 55 वर्षीय पत्नी प्रेमलता देवी थी। जानकारी के अनुसार महिला पुआल लेकर घर जा रही थी। थाना चौक के पास सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से कुचला गई, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। महिला की मौत की खबर पर परिजन पहुंचे। साथ ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त किया साथ ही चालक एवं उप चालक को थाना ले गई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया। मृतिका अपने पीछे पति, दो पुत्र एवं दो शादीशुदा पुत्री छोड़ गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
20 दिनों में हुए सड़क हादसे में तीन की गयी जान : दिसंबर महीने के 20 दिनों में तीन सड़क दुर्घटना तीन लोगों की मौत हुई है। 1 दिसंबर को थानाक्षेत्र के चाफा गांव के रंजीत यादव के 19 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार एवं 5 दिसंबर को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी मजदूर महेश मंडल की सती स्थान गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी। जबकि 20 दिसंबर को थाना चौके के पास हाइवा से कुचलकर प्रेमलता देवी की मौत हो गई। धान गोला निवासी राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पंजियारा सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।