Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Drownings During Chhath Puja in Tarapur and Asarganj

छठ के दौरान डूबने से एक बच्ची सहित दो की मौत

बच्ची सहित दो की मौत असरगंज में बेलहरणी नदी में अर्घ्य के दौरान डूबी बच्ची तारापुर में नदी में डूबने ये युवक की गई जान तारापुर, असरगंज, निसं.। तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 9 Nov 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

तारापुर, असरगंज, निसं. तारापुर एवं असरगंज में शुक्रवार को अर्घ्य के दौरान डूबने से दो की मौत हो गई। तारापुर में तालाब में डूबने से एक युवक सन्नी कुमार जबकि असरगंज में नदी में डूबने से एक बच्ची शीतल कुमारी की मौत हो गई।

तारापुर के देवगांव पश्चिम बहियार स्थित टहुआ पोखर में शुक्रवार को खड़गपुर के मुढेरी गांव का रहने वाला सन्नी कुमार, जो देवगांव में अपने मामा बजरंगी सिंह के घर रहता रह रहा था, कुछ लड़कों के साथ सुबह तालाब में स्नान कर रहा था। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखोर युवक की खोज में जुट गये। करीब 6 घंटे की मशक्कत बाद सन्नी का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही छठ घाट पर परिजन की चीत्कार वातावरण गमगीन हो गया। तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह और एसडीओ राकेश रंजन कुमार पीड़ित के परिजन को सांत्वना दिया। यहां गोताखोर पहले से तैनात नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।

दूसरी ओर असरगंज के ढोल पहाड़ी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बेलहरनी नदी में अर्घ्य देने के दौरान एक 9 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण सदानंद सिंह की सूचना पर सीओ उमेश शर्मा एवं थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक पहंुचे। गोताखार ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकल। बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांचकर मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना पर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं एसडीओ राकेश रंजन अस्पताल पहुंचकर परिजन को सांत्वना दिया। मृतिका खड़गपुर थानाक्षेत्र के दुलारपुर गांव के जीवो मंडल की 9 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी थी। वह छठ पर्व को ढोल पहाड़ी गांव नाना पुदीन मंडल के घर मां के साथ आई थी। बच्ची की मौत से मां खुशबू कुमारी एवं अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें