तारापुर में कुएं में गिरने से ममेरे व फूफेरे भाई-बहन की मौत
तारापुर प्रखंड के माहपुर गांव में सोमवार को दो बच्चों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतकों में 7 वर्षीय ऋषभ राज और 5 वर्षीय वैष्णवी सिंह शामिल हैं। दोनों बच्चे खेलने निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर...
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड माहपुर गांव में सोमवार की सुबह घर के पास स्थित कुएं में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चे ममेरा एवं फूफेरा भाई-बहन था। मृतकों में एक माहपुर गांव निवासी मनीष देव का सात वर्षीय पुत्र ऋषभ राज व असरगंज के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार का पांच वर्षीय पुत्री वैष्णवी सिंह थी। ऋषभ राज दो भाईयों में छोटा जबकि वैष्णवी दो बहनों में बड़ी थी। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह दोनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर निकले। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में शंका होने पर घर से थोड़ी दूर स्थित कुएं में झगड़ डाला गया बच्चे का पता चला। इसके बाद दोनों बच्चे को कुएं से निकालकर अनुमंडल अस्पताल तारापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों की जांच कर मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण भी मायूस थे। वैष्णवी छठ पूजा मां के साथ नानी के यहां माहपुर आई थी।
इधर दो बच्चे की मौत की जानकारी मिलने पर विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, सीओ संतोष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान पहंुचे। विधायक ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। एसडीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों बच्चे के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।