Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Accident Claims Life of 38-Year-Old Mithilesh Kumar in Bihar

सड़क हादसे का शिकार मिथिलेश की इलाज के दौरान मौत

धरहरा प्रखंड के शिवकुण्ड छर्रापट्टी निवासी मिथलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 11 दिसंबर को चाय पीते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी टोटो में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

हेमजापुर,संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड क्षेत्र के शिवकुण्ड छर्रापट्टी निवासी शिबू यादव के 38 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 11 दिसंबर की देर शाम सिंघिया चौक पर मिथिलेश कुमार चाय की दुकान चाय पी रहा था, तभी एक लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टोटो मिथिलेश के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, मंगलवार की रात्रि मिथिलेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया, इसके बाद उसके शव को पैतृक गांव शिवकुंड लाया गया, जहां पूरा मातम पसरा हुआ था। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। कुछ वर्ष पूर्व में ही शादी हुई जिससे 8 मही का बेटा है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें