सड़क हादसे का शिकार मिथिलेश की इलाज के दौरान मौत
धरहरा प्रखंड के शिवकुण्ड छर्रापट्टी निवासी मिथलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। 11 दिसंबर को चाय पीते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी टोटो में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनका...
हेमजापुर,संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड क्षेत्र के शिवकुण्ड छर्रापट्टी निवासी शिबू यादव के 38 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 11 दिसंबर की देर शाम सिंघिया चौक पर मिथिलेश कुमार चाय की दुकान चाय पी रहा था, तभी एक लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की टोटो मिथिलेश के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, मंगलवार की रात्रि मिथिलेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया, इसके बाद उसके शव को पैतृक गांव शिवकुंड लाया गया, जहां पूरा मातम पसरा हुआ था। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। कुछ वर्ष पूर्व में ही शादी हुई जिससे 8 मही का बेटा है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।