Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTraffic Jam Crisis in Tarapur New Measures Announced by SDO

शहर में जाम की स्थिति होती जा रही विकराल

तारापुर शहर में सड़क जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। रविवार को शहीद स्मारक के पास जाम की स्थिति बनी रही। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने पहले ही बैठक कर फल-सब्जी विक्रेताओं को मुख्य मार्ग से हटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर शहर में सड़क जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। रविवार दोपहर भी शहर के शहीद स्मारक के पास जाम की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीर परेशान रहे। जाम की समस्या से निपटने के लिए एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने 13 नवंबर को फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की थी। नई व्यवस्था के तहत तारापुर शहर में मुख्य मार्ग के किनारे सब्जी व फल की दुकान नहीं लगाये जाने का निर्णय लिया गया था। शहर में कोई भी छोटा या बड़ा व्यावसायिक वाहन सड़क पर खड़ी नही होगी। तारापुर आने वाले वाहनों को सरकारी बस पड़ाव, धौनी पुल और आरएस कॉलेज के आगे गांधीनगर के पास पार्क करने का निर्णय लिया गया था। ताकि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो। सड़क के किनारे सब्जी व फल बेचने वाले विक्रेताओं को मोहनगंज के समीप चौरा नदी पुल के बगल में खाली पड़े जगह में सब्जी व फल बेचने को कहा गया था। लेकिन सिर्फ बैठक होकर रह गई। फल व सब्जी विक्रता पहले की तरह ही सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है। रविवार दोपहर भी शहर के शहीद स्मारक के पास जाम की स्थिति बनी रही।

बोले एसडीओ:

एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय नये जगह पर दुकान लगाने के लिए दिया गया था। समय पूरा हो गया है। अगले सप्ताह में दुकानदारों के साथ बैठक कर चिन्हित जगह पर ही दुकान लगाने के लिए कहा जाएगा।

राकेश रंजन कुमार

एसडीओ, तारापुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें