फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से मुख्य सड़क पर लग रहा जाम
तारापुर में मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। फुटपाथी दुकानदारों के कारण यातायात में रुकावट आ रही है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।...
तारापुर,निज संवाददाता। मुख्य सड़कों के अतिक्रमण से तारापुर में जाम की स्थिति विकराल होती जा रही है। सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा दुकान लगाए जाने से जाम की स्थिति बन रही है। जाम की समस्या से लोग परेशान हैं, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। सोमवार को शहीद चौक रोड में जाम की स्थिति रही। जाम के कारण वाहन की लंबी कतार लग गई। जाम से राहगीर भी परेशान रहे। शहर में सबसे अधिक जाम शहीद स्मारक से निजी बस पड़ाव के बीच लग रहा है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है। जिला परिषद बस पड़ाव के समीप सड़क पर ही बड़े वाहनों को खड़ा कर दिए जाने से जाम लगता है। जाम की समस्या से निपटने के लिए एसडीओ राकेश रंजन कुमार मंगलवार को बस पड़ाव के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ स्थानीय विधायक की उपस्थिति में बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।