Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTraffic DSP Saves Woman from Drowning in Ganga Family Grateful

डूबने से बची महिला की हुई पहचान, हाल जानने अस्पताल पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी

गुरूवार को गंगा में डूबने के दौरान ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने एक महिला को बचाया। महिला की पहचान संदलपुर निवासी किरण देवी के रूप में हुई। परिजनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 18 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा में डूबने के दौरान गुरूवार को ट्रैफिक डीएसपी के पहल से बचाई गई महिला की पहचान संदलपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई। सोशल मीडिया पर प्रचारित समाचार के माध्यम से हुई पहचान के बाद परिजन गुरूवार देर रात सदर अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन भी महिला का हाल-चाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे। इस दरम्यान डीएसपी ने महिला से बातचीत की साथ ही परिजनों से भी पूछताछ करते हुए निर्देश दिया कि कभी भी परिवार का कोई सदस्य लापता या गुम हो जाए तो 112 नंबर पर जरूर सूचना दें, ताकि पुलिस को पहचान कराने में आसानी हो सके। महिला के पति राजेन्द्र यादव ने बताया कि वह कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है। गुरूवार को वह ड्यूटी करने निकला था। इस बीच उसकी पत्नी बिना किसी को बताए गंगा स्नान करने चली गई थी। शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजन काफी परेशान हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर डूब रही महिला को बचाने की खबर देखकर वे लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में महिला को सकुशल पाकर परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी और मीडिया का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें