Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरTraffic Chaos in Jamalpur Major Jam at Jubilee Well Chowk to Station

जमालपुर स्टेशन पर रोज वाहनों की जाम से यात्री परेशान, दो घंटें फंसे रहे राहगीर

जमालपुर में जुबलीवेल चौक से स्टेशन तक की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है। सुबह से शाम तक वाहनों का जाम लगा रहता है। रविवार को दोपहर में स्टेशन रोड पूरी तरह जाम रहा, जिससे मरीजों और राहगीरों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 17 Nov 2024 11:44 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर शहर की जुबलीवेल चौक से लेकर जमालपुर स्टेशन तक की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह सात बजे से दोपहर और शाम तक यहां वाहनों की महाजाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। रविवार की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक स्टेशन रोड पूरी तरह वाहनों की शिंकजें में रहा। मरीजों व राहगीरों को भी जाम में फंसनी पड़ी। वाहनों की लंबी कतारें शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी रही। यहां न तो जमालपुर पुलिस की कोई जवान मौजूद थे, और न ही ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था थी। ट्रैफिक संभालने के लिए एक काउंटर सह पुलिस केंद्र सेवा स्टेशन के गेट के पास है, यहां अवैध फुटपाथी दुकानों का कब्जा है।

जमालपुर वाहन स्टैंड से मुंगेर, धरहरा और खगड़िया के लिए खुलती है वाहनें

जमालपुर स्टेशन अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रीमॉडलिंग कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। स्टेशन के पार्किंग एरिया शिफ्ट करने के बाद से वाहनों की लंबी कतारें स्टेशन रोड पर लग रही है। वाहन स्टैंड से मुंगेर, धरहरा, बेगूसराय और खगड़िया के लिए वाहनें खुलती है। एक ओर से प्रवेश व निकासी के कारण अक्सर यात्रीक होटल के पास महाजाम की स्थिति बन रही है। स्टैंड संचालक मुकेश ने बताया कि पहले धरहरा के लिए स्टेशन की दक्षिणी गेट पर स्टैंड थी, लेकिन अब उत्तरी गेट के समीप पे-शौचालय के पास स्टैंड शिफ्ट किया गया है। उन्होंने धरहरा की वाहनों की स्टैंड दक्षिणी ओर ही होनी चाहिए। इससे वाहनों के प्रवेश व निकासी में सहूलियत होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें