Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTraffic Awareness Campaign Launched During Road Safety Week in Munger

बाइक चालकों को चॉकलेट देकर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के प्रति किया जागरूक

मुंगेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक थाना ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डीएसपी प्रभात रंजन ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा एवं पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा के स्लोगन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 18 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । सड़क सुरक्षा सप्ताह पर ट्रैफिक थाना की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने शुक्रवार की सुबह भगत सिंह चौंक से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में नेहरू युवा केन्द्र के युवा तथा ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी शामिल हुए। जागरूकता रैली में शामिल युवक व पुलिस कर्मी सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे बैनर हाथों में लेकर भगत सिंह चौंक से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दरम्यान बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों तथा ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों को रोक कर चालान नहीं काटा गया। बल्कि नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा ऐसे बाइक चालकों को चॉकलेट देते हुए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने, ट्रिपल लोड बाइक नहीं चलाने तथा ट्रैफिक रूल के अनुरूप वाहन चलाने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र के चितरंजन मंडल ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को अनूठे तरीके से हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें