विक्रमशिला में यात्रियों ने टीटीआई को पीटा

आनंदविहार से भागलपुर आ रही ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बॉगी में एक बार फिर से चोरों ने भागलपुर के यात्रियों का सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुई घटना से आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने एसी बॉगी...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरWed, 26 June 2019 12:22 AM
share Share

आनंदविहार से भागलपुर आ रही ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बॉगी में एक बार फिर से चोरों ने भागलपुर के यात्रियों का सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुई घटना से आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने एसी बॉगी में ड्यूटी कर रहे ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीआई) की जमकर धुनाई कर दी।

घटना मंगलवार को मोकामा हथीदह के बीच की है। घायल टीटीई ने घटना की सूचना जमालपुर सीटीआई चंद्रप्रकाश और रेलथाना जमालपुर के थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह को दूरभाष पर दी। हालांकि जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर जब डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस पहुंची, तो ट्रेन से उतरते ही घायल टीटीआई और पीड़ित परिवार सदस्यों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। तू-तू मैं-मै के बीच थानाध्यक्ष और सीटीआई ने दोनों को किसी तरह शांत करवा कर आपसी समझौता कराया।

क्या है मामला : भागलपुर के पीरपैंती निवासी ब्रजेश कुमार सिंह अपनी पत्नी, बेटी और बेटा के साथ आनंदविहार से भागलपुर आने के लिए विक्रमशिला से सफर कर रहे थे। ब्रजेश का परिवार ट्रेन के एसी थ्री टायर के बर्थ संख्या 19, 20, 21 व 22 पर थे। मोकामा स्टेशन ट्रेन पहुंचने पर उनके सामान सुरक्षित थे, तभी एसी बॉगी में एक दर्जन अनाधिकृत यात्री प्रवेश कर गये थे। ट्रेन ज्योंहि हाथीदह पहुंची, ब्रजेश की एक ट्रॉली बैग गायब हो गयी। पीड़ित परिवार सदस्यों ने एसी बॉगी में तैनात भागलपुर के टीटीआई दयानंद प्रसाद को बुलाया और तूतू मैंमैं की स्थिति बन गयी। इसी बीच कुछ यात्रियों ने टीटीआई दयानंद प्रसाद की जमकर धुनाई भी कर दी गयी। इससे टीटीआई बुरी तरह घायल हो गया। ब्रजेश ने बताया कि ट्रॉली बैग में कुछ कैश के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें