Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरThree-year-old girl dies due to electrocution

करंट की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में सोमवार को तीन वर्षीय बच्ची की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची रक्षाबंधन को लेकर काफी खुश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 4 Aug 2020 04:22 AM
share Share

जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में सोमवार को तीन वर्षीय बच्ची की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची रक्षाबंधन को लेकर काफी खुश थी।

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार (वार्ड संख्या-40) निवासी संतोष साह की तीन वर्षीय पुत्री रितिका सोमवार की सुबह अपने घर में खेल रही थी। इसी दौरान घर में स्विच बोर्ड में लगे खुले तार की चपेट में बच्ची का हाथ आ गया। इस कारण करंट लगने से बच्ची तार में सट गयी। इसके बाद परिजनों द्वारा घर की बिजली काट कर बच्ची को बेहोश अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रितिका को मृत घोषित कर दिया। रितिका के पिता संतोष साह मजदूरी करते हैं। जबकि रितिका अपने मां-पिता की इकलौती संतान थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें