Hindi NewsBihar NewsMunger NewsThree Drown in Ganga in Bihar s Bariarpur one missing

दस दिनों में गंगा में तीन डूबे

बिहार के बरियारपुर में गंगा में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है और एक व्यक्ति गायब है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 8 Aug 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

बरियारपुर, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से डूबने की घटना लगातार हो रही है। दस दिनों में बरियारपुर में गंगा में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 घंटे के बाद भी गंगा में डूबे एक आठ वर्षीय अंकुश कुमार को बरामद नहीं यिा जा चुका है। गौरतलब है कि सोमवार की शाम में बरियारपुर प्रखंड के एकाशी गंगा घाट पर अंकुश कुमार डूब गया था। सुबह एसडीआरएफ की टीम ने एकाशी घाट से लेकर बंगाली टोला तक गंगा नदी में खोजबीन की लेकिन बालक अंकुश कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया। बरियारपुर में गत 28 जुलाई को करहरिया पूर्वी पंचायत की रघुनाथपुर गंगा घाट पर 74 वर्षीय वृद्ध चन्दर सिंह की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। 31 जुलाई को हटिया के समीप गांधीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय संजीव कुमार की उभ्भी नदी में डूब जाने से मौत हो गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें