Hindi NewsBihar NewsMunger NewsThree-Day Charanjit Football Tournament Kicks Off in Jamalpur

स्व. चरणजीत मेमोरियल तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के बोचाही मैदान में तीन दिवसीय स्व चरणजीत फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले दिन के मैच में जमालपुर की टीम ने उम्भी वनवर्षा को टाई ब्रेकर में हराया। उद्घाटन कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, एक संवाददाता। जमालपुर प्रखंड के बोचाही मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय स्व चरणजीत फुटबॉल टूर्नामेंट आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन का उद्घाटन मुकाबला यूनाइटेड रामपुर कॉलोनी, जमालपुर और उम्भी वनवर्षा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब, बोचाही द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया छविनाथ पासवान, अंबिका पासवान, राजेंद्र पासवान, सागर सानू, सागर कुमार, शैलेंद्र और धर्मेंद्र कुमार मौजूद ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

मैच की शुरुआत में जमालपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के 9वें मिनट में जमालपुर की ओर से 8 नंबर जर्सी का खिलाड़ी अमरेश ने ने पहला गोल किया, जबकि 14वें मिनट में 11 नंबर जर्सी वाला खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दूसरा गोल दागा। पहले हाफ में उम्भी वनवर्षा की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी।

वहीं, दूसरे हाफ हाफ वनवर्षा की टीम ने वापसी की कोशिश की और खेल के 40वें मिनट में 7 नंबर जर्सी का खिलाड़ी सूरज ने पहला गोल किया। जबकि, 55वें मिनट में 4 नंबर जर्सी का खिलाड़ी विकास ने दूसरा गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खेल के अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला अंततः टाई ब्रेकर से हुआ, जिसमें जमालपुर की टीम ने एक गोल की बढ़त से जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें