Hindi NewsBihar NewsMunger NewsThousands of people going to Devgarh

बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा कांवरिया पथ

रविवार को कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवारी को जल चढ़ाने को लेकर डाकबमों की भी संख्या काफी रही। विभिन्न राज्यों के कांवरिया बोलबम उच्चारते शिवभक्त देवघर की ओर बढ़े जा रहे...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरMon, 6 Aug 2018 01:09 AM
share Share
Follow Us on

रविवार को कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवारी को जल चढ़ाने को लेकर डाकबमों की भी संख्या काफी रही। विभिन्न राज्यों के कांवरिया बोलबम उच्चारते शिवभक्त देवघर की ओर बढ़े जा रहे हैं।

गिरते को थाम लेने का जज्बा कांवरियों में दिख रहा है। न छोटे-बड़े का भेद और न ही अमीर-गरीब में कोई अंतर दिख रहा है। रविवार को बारिश होने से खुशनुमा मौसम में कांवरियों में उत्साह देखा गया। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है आदि नारा लगाते कांवरिया देवघर की ओर बढ़ जा रहे थे। बारिश होने से कहीं-कहीं कीचड़ हो जाने के कारण कांवरियों को चलने में परेशानी हो रही थी। प्रशासन की ओर से जगह-जगह तो शिविर लगाये गये ही हैं स्वयंसेवी संगठनों की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें