इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने दिया।
एसी बस से पहले दिन 27 लोगों ने की यात्रा मंुगेर। विधायक प्रणव यादव एवं
एसी बस से पहले दिन 27 लोगों ने की यात्रा
मंुगेर। विधायक प्रणव यादव एवं चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव मनोज ने गुरुवार की सुबह बिहार राज्य परिवहन निगम के मंुगेर स्डैंट से फूलों से सुज्जित एसी बस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। पहले दिन 27 यात्री मंुगेर से एसी बस से पटना गये। विधायक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैश एसी बस मिलने से मंुगेर के लोगों को पटना की यात्रा करने में सहूलियत होगी। स्टैंड को मार्केटिंग कंप्लेक्स का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए वह जल्द विभागीय मंत्री से मिलेंगे।पथ परिवहन निगम के मंुगेर प्रतिष्ठान अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 45 सीट वाले एसी बस मंुगेर स्टैंड से सुबह 6.30 बजे रवाना हुई।
सूर्यगढ़ा, हाथीदह एवं बख्तियारपुर में सटोपेज के बाद पटना पहंुचेगी। एसी बस के पटना का किराया 253 रुपये है। मंुगेर से पटना के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एसी बस के अलावा दो साधारण एवं एक डीलक्स बस चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।