गंगा का जलस्तर स्थिर खतरा अभी टला नहीं
पिछले तीन दिनों से मुंगेर में गंगा का जलस्तर स्थिर है और अब जल्द ही फिर से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के भी संकेत मिलने लगे हैं। जिले में पहले से ही प्रभावित इलाकों की स्थिति यथावत है और यदि एक बार...
पिछले तीन दिनों से मुंगेर में गंगा का जलस्तर स्थिर है और अब जल्द ही फिर से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के भी संकेत मिलने लगे हैं। जिले में पहले से ही प्रभावित इलाकों की स्थिति यथावत है और यदि एक बार फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होती है तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है।
पिछले रविवार से ही जिले में गंगा का जलस्तर स्थिर है। लोगों को ऐसा लग रहा था कि अब जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगेगा, किंतु वर्तमान स्थिति के अनुसार संकेत कुछ और ही मिल रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के सहायक हरेराम कुमार ने बताया कि पटना, हाथीदह तथा मुंगेर का जलस्तर पूरी तरह से स्थिर है। जबकि बक्सर में धीरे-धीरे जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। जबकि इलाहाबाद में गंगा का जलस्तर हर घंटे पर तीन सेंटीमीटर बढ़ रहा है। वैसे बुधवार के दिन तक यहां जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। वर्तमान स्थिति के अनुसार बुधवार की रात या फिर गुरुवार से यहां भी जलस्तर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.40 मीटर पर ही स्थिर पाया गया। इधर गंगा का जलस्तर स्थिर हो जाने से प्रभावित इलाकों में बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।