खानकाह रहमानी के बुजुर्गों से रहा है गहरा रिश्ता: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मुंगेर में खानकाह रहमानी का दौरा किया। उन्होंने बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अमीर-ए-शरीअत से मुलाकात की। उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर मंदिर होने के दावे की निंदा की और केंद्र...
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलने मुंगेर पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के राजद नेता यादव बुधवार को मुंगेर स्थित खानकाह रहमानी भी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले खानकाह रहमानी के बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अमीर-ए-शरीअत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान तेजस्वी ने ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की फोन पर हजरत अमीर-ए-शरीअत से बातचीत कराई। यह बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, उनके परिवार का खानकाह रहमानी के बुजुर्गों से हमेशा गहरा रिश्ता रहा है। खासतौर पर उनके पिता का हजरत मौलाना मो वली रहमानी साहब से बहुत गहरा संबंध था। उन्होंने कहा कि, मेरे लिए यह दौरा बेहद खास है। यहां आकर मुझे विशेष शांति एवं सुकून का अनुभव हुआ है।
राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा और सेक्युलर ताकतों को मजबूत करने का आह्वान:
श्री यादव ने बातचीत में अजमेर शरीफ दरगाह पर मंदिर होने के दावे की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, ऐसी घटनाएं संविधान पर हमला है और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के प्रति बढ़ रही शरारतपूर्ण गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने वर्शिप एक्ट- 1991 के तहत धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, अजमेर शरीफ धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इसकी पवित्रता को क्षति पहुंचाने का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर इंडिया गठबंधन का रुख दोहराया:
तेजस्वी यादव ने बातचीत के क्रम में वक्फ संपत्तियों को देश की भलाई का एक अहम साधन बताते हुए हालिया संशोधनों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, इन संशोधनों से अल्पसंख्यकों के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में कोई भी निर्णय पारदर्शिता और सभी हितधारकों की सहमति से ही लिये जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और सांप्रदायिक तनाव जैसी चुनौतियों का समाधान केवल सेक्युलर ताकतों की मजबूती में बताया।
-------------------------------
कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में ये रहे मौजूद:
इससे पूर्व शगुन गार्डेन में हुए कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोकी नारायण शर्मा तथा संचालन जिला प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव कर रहे थे। मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव,राज्य सभा सांसद संजय यादव,पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार विजय,पूर्व सांसद प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी,पूर्व विधायक प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, मंटू यादव, अरुण साह,संजय सिंह यादव,जिला संगठन प्रभारी जनाब मुजफ्फर अली राही,जिला कार्यक्रम प्रभारी मुकुंद सिंह,राजद प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव,पंकज यादव,प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा,देवकीनंदन सिंह,दिनेश यादव उप महापौर खालिद हुसैन,महानगर अध्यक्ष जुनैद मखमूर,सहित सभी पंचायत,प्रखंड, नगर, महानगर जिला सभी प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारियों तथा समर्पित नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।