Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTejashwi Yadav s Initiative Dahi-Chura Feast for Dalits in Bihar

दलित बस्ती में गरीबों के बीच मनायी मकर संक्रांति पर्व, दही-चूड़ा का भोजन कराया

बिहार के सभी जिलों में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दलित और महादलित बस्तियों में दही-चूड़ा भोज आयोजित किया गया। जमालपुर में करीब 500 गरीब परिवारों ने इस भोज में भाग लिया। राजद नेताओं ने आर्थिक तंगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 16 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के निर्देश में बिहार के सभी जिलों में मकर संक्रांति पर्व को लेकर दलित व महादलित बस्ती में चार दिनों तक दही-चूड़ा भोज जारी है। बुधवार को जमालपुर के दलित-महादलित बस्तियों में जमालपुर राजद प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण उर्फ राजू यादव की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन स्थानीय अमझर मुसहरी बस्ती में किया गया। दही-चूड़ा भोज में करीब 500 गरीब, असहाय और निर्धन परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। तथा राजद नेताओं को मकर संक्रांति पर्व पर भोज कराने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि पर्व-त्योहारों में अक्सर आर्थिक तंगी के कारण दलित व महादलित तथा समाज के विकास से वंचित लोग पर्व नहीं मना पाते हैं।

ऐसे में किसी न किसी अवसर में जहां मानव सेवा को राजद बढ़ावा देती है, वहीं इनके दुख-सुख में शरीक होकर उन्हें खुशी का दो पल देने का अवसर भी देती है। हमें ऐसे आयोजन को बढ़वा देनी चाहिए। नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण ने हमेशा दलितों व वंचित समाज के लोगों के बीच पर्व मनाने का सिलसिला जारी रखा है। यह एक सराहनीय कार्य है। मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, प्रदेश महासचिव पंकज यादव, प्रधान महासचिव संतोष यादव, वरिष्ठ नेता नागेश्वर यादव, छात्र नेता लालू यादव, प्रशांत, आशुतोष, अरुण, बरकत कुरैशी, राजकुमार, शशि, पंकज, विमल, मंतोष, आलोक कुमार, एससीएसटी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रजक सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें