शिक्षा विभाग के लगातार बदलते फैसले के विरोध में शिक्षकों ने निकाला कैंडिल मार्च
ला। टाउन स्कूल से निकाले गये जुलूस में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा मुंगेर के जिला सचिव वकील राम, कार्यकारी प्रमंडल सचिव पंकज रंजन, कुमारी अर्
मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के लगातार बदलते फैसले के विरोध में मंगलवार की शाम शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला। टाउन स्कूल से निकाले गये जुलूस में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा मुंगेर के जिला सचिव वकील राम, कार्यकारी प्रमंडल सचिव पंकज रंजन, कुमारी अर्चना, बहमनी हांसदा , भारती, रंजीता, कृष्ण मुरारी, मेघना, राजेश कुमार, आसिफ अली, सतोष झा, संजय कुमार, पंकज कुमार, हरहर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। जिला सचिव ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, पटना के निर्देश पर कैंडिल मार्च निकाला गया। अगले चरण में 28 नवंबर को विधान मंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए नई नियुक्ति पत्र निर्गत करना एवं पदस्थापित विद्यालय से त्याग पत्र देकर विरमन पत्र लेकर नये विद्यालय में योगदान करा कर जिला बदर करने की साजिश एवं शिक्षा विभाग के द्वारा मनमाने ढंग से पुराने नियमों को निरस्त कर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए बार-बार नए-नए नियम बनाने की प्रक्रिया को समाप्त कराने के लिए सरकार से अनुरोध है। बिहार लोक सेवा आयोग से उत्तीर्ण शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए 10 अनुमंडल ऑप्शन में मांगने का विरोध किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।