मुंगेर : थैला को ब्लेड से काट शिक्षक के उड़ाये एक लाख रुपये

शहर के आजाद चौक के पास मंगलवार को उच्चकों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रा. विद्यालय भीमयादव टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के थैले को काटकर एक लाख रुपये उड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 8 Jan 2020 12:38 AM
share Share

शहर के आजाद चौक के पास मंगलवार को उच्चकों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रा. विद्यालय भीमयादव टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के थैले को काटकर एक लाख रुपये उड़ा लिए।

पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है। कोतवाली थाना में दिए आवेदन में शिक्षक ने बताया है कि मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की बड़ी बाजार शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर थैला में रखकर पैदल आजाद चौक पहंुचे। वहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर पूरबसराय जा रहे थे। इसी बीच ई-रिक्शा पर आजाद चौक के पास ही तीन-चार की संख्या में लोग चढ़ गये। इसके बाद सभी एक फोटो स्टेट दुकान के पहले उतर गए। शिक्षक ने बताया कि पूरबसराय पहंुचने पर देखा की थैला ब्लेड से कटा हुआ था और एक लाख रुपये गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें