जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर पंचायत ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
तारापुर नगर पंचायत ने मंगलवार को पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण हटाए गए। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।...
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर बाजार में रोज लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत ने मंगलवार को पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर पंचायत तारापुर की स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़कर हटाया गया। अतिक्तमणकारियों में इस दौरान अफरातफरी मची रही। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन तारापुर के रास्ते सुल्तानगंज-देवघर व तारापुर-खड़गपुर मार्ग से विभिन्न जगहों पर जाने आने के लिए हजारों वाहनों का आवाजाही होती है। शहर के बीचोंबीच गुजरने वाले एसएच 22 सुल्तानगंज- देवघर रोड ,तारापुर-खड़गपुर रोड में थोड़ा सा भी अतिक्रमण से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो ,शहरवासियों को जाम का सामना नहीं करना नहीं पड़े, इसको लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्तमण किये जाने की स्थिति में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल किया गया। इधर जुर्माना के एवज में दिये गये रसीद पर अतिक्रमणकारियों ने कहा कि किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर व मुहर नहीं है। फर्जी रसीद देकर जुर्माना की राशि ली गई है।
जाम की समस्या को लेकर हुई बैठक
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर शहर में जाम की समस्या के समाधान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, बस पड़ाव अभिकर्ता, फल सब्जी विक्रेता के प्रतिनिधियों संग अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में तय किया गया कि बुधवार को बैठक में शामिल लोग स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निजी सरकारी बस पड़ाव की बसें सड़क पर नहीं खड़ी की जाएगी। ठहराव के लिए जगह चिन्हित किया जाएगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से आग्रह किया गया कि सभी दुकानदारों से मीटिंग कर समन्वय स्थापित कर दुकान की सीमा से बाहर अतिक्रमण नहीं करें। साथ ही ट्रक से सामान दिन में नही उतरवाएं। बैठक में मुख्य पार्षद नीलम देवी, नगर पंचायत के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।