Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSwami Vivekananda Jayanti Celebrated with Women s Handball Tournament in Jamalpur

महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट में अहिल्याबाई होलकर टीम का शानदार कब्जा

जमालपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें अहिल्याबाई होल्कर टीम ने रानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 13 Jan 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की ओर से रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती पर महिला हैंडबॉल टूर्नामेंट का स्थानीय रामपुर मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित की गयी। इस टूर्नामेंट में चार टीमों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ, तथा फाइनल मैच अहिल्याबाई होल्कर टीम व रानी लक्ष्मीबाई टीम खेला गया। इसमें अहिल्याबाई होलकर टीम ने 8-5 से रानी लक्ष्मीबाई को हराकर टूर्नामेंट पर शानदार कब्जा कर लिया। विजयी टीम को ट्रॉफी एवं स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी की पुस्तक सहित प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. प्रियरंजन तिवारी, विभाग संयोजक सुभाष मंडल, हैंडबॉल के कोच राकेश कुमार एवं नगर मंत्री अंकित मंडल ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मौके पर डॉ. प्रियरंजन तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राजनीतिक पराधीनता के युग में शिकागो अमेरिका में जाकर विश्व धर्म सम्मेलन में भारत की महान संस्कृति व सभ्यता की उत्कृष्ट विशेषताओं से विश्व का परिचय कराया था। इसके परिणाम स्वरूप अमेरिका व यूरोप भर में भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई। मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज रंजन, शिव हेंब्रम, केशर रानी, आलोक तिवारी, श्रेया सिंह, आलोक कुमार, इशिका राय, रुचि कुमारी, मैच रेफरी सौरभ, सन्नी व आलोक, नगर सह मंत्री कुणाल राज, सिंघम गुप्ता, मिडिया संयोजक विकास राज, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आंनद, राज रंजन, जिला खेल प्रमुख कोमल सिंह, कल्पना यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें