विवेकानंद के विचारों को अनुसरण कर भारत एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बन सकता है
संगोष्ठी अयोजित निबंध प्रतियोगिता में ईशा कुमारी प्रथम तो पोस्टर प्रतियोगिता में राजदीप शर्मा ने मारी बाजी मुंगेर, एक संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपु
मुंगेर, एक संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित विश्व युवा सप्ताह के अंतर्गत 'स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रीय विचार' विषय पर एक संगोष्ठी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य प्रोफेसर देवराज सुमन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय थे। उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनके विचारों का अनुसरण करके भारत एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बन सकता है। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र पांडेय, मुख्य वक्ता के रूप में जेआरएस कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ जयंत कुमार इस कार्यक्रम में शामिल थे। जबकि, अन्य वक्ताओं में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद जमाल रज़ा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शिव कुमार मंडल कार्यक्रम में शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में से निबंध प्रतियोगिता में ईशा कुमारी ने प्रथम और आकांक्षा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में राजदीप शर्मा प्रथम और प्रियांशु कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि, भाषण प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी ने प्रथम और अभय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को छात्र नेता एवं सीनेट सदस्य विक्की आनंद, छात्र नेता दिनेश कुमार एवं मनीष कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सबीहा नसरीन, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ रवि कुमार, डॉ गौरव कुमार, बादल कुमार, अमित कुमार, और गोलू कुमार सहित कई कई लोगों ने संबोधित किया। वहीं, कार्यक्रम में भारी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक एवं अन्य छात्राएं शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।