मुंगेर : श्रीराम कथा को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा
असरगंज के राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर में स्थापित सूर्य मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 501 कन्याओं द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया...
असरगंज। असरगंज नगर पंचायत स्थित राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद के प्रांगण में स्थापित सूर्य मंदिर के एक साल पूरा होने के अवसर पर सूर्य मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन को लेकर नपं क्षेत्र में 501 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम कथा के कथावाचिका देवी श्री मंजूलता के नेतृत्व में समिति के कोषाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड सदस्य रंजन बिंद, बबीता देवी धर्म ग्रंथ रामायण लेकर गाजा-बाजे के साथ नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश बिंद, उपाध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय, संरक्षक राजेश प्रसाद दास, सचिव पप्पू साह लहेरी, पूर्व मुखिया प्रो दिलीप कुमार रंजन, डॉ राकेश मंडल मुख्य रूप से शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।